Profile
TAKNIKI VIKAS PRASHIKSHAN SANSTHAN
Registered Society, Government of Uttar Pradesh Lucknow Reg No. 146
Registered with ISO 9001:2015 Certified
1. प्रौढ़ शिक्षा, अनौपचारिक शिक्षा, प्रतियोगात्मक शिक्षा तथा लोगों को कंप्यूटरीकृत शिक्षण, तकनीकी शिक्षण, इलेक्ट्रॉनिक शिक्षण, सम्बन्धी लोगों को शिक्षण एवं प्रशिक्षण देना
Providing adult education, informal education, competitive education and computerized education to people, technical education, electronic teaching, teaching and training people.
2. आधुनिक शिक्षा के प्रसार हेतु नर्सरी, प्राइमरी पाठशाला, स्कूल, कालेज, मदरसा, महाविद्यालय खोलना, मैनेजमेंट, मेडिकल, इंजीनियरिंग, टेक्नीकल, सांस्कृतिक विद्यालय, प्रोफेशनल कालेजों की स्थापना व संचालन शासन की पूर्व अनुमति से करना
For the promotion of modern education, prior permission of nursery, primary school, school, college, madrasa, college opening, management, medical, engineering, technical, cultural school, establishment and operation of professional colleges with prior permission.
3. कम्प्यूटर शिक्षा, इंटरनेट शिक्षा, मिक्सिंग लैब, टाइप राइटिंग, शॉर्टहैंड रेफ्रिजरेशन व एयर कण्डीशन, इलेक्ट्रिशियन व आटो मैकेनिक ऐवियेशन आदि की शिक्षा व्यवस्था करना व फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, आधुनिक प्रचार माध्यमों आदि की रोजगारपरक प्रशिक्षण देना
To arrange education in computer education, internet education, mixing lab, type writing, shorthand refrigeration and air conditioning, electrician and auto mechanic aviation etc. and to provide job oriented training in fashion designing, interior designing, modern publicity etc.
4. महिलाओं / बालिकाओं / युवाओं का सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, शिल्पकला, ललितकला, संगीत गायन, वादन, नृत्य, अभिनय, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी कोर्स, नाटक, कवि गोष्ठियों तथा संस्कृति के विकास, फैशन डिजाइनिंग, डॉल मेकिंग, फ्लावर मेकिंग, फल प्रसंस्करण, खाद्य प्रसंस्करण, प्रिंटिंग, स्क्रीन प्रिंटिंग, आफसेट प्रिटिंग, पेन्टिंग, वाल पेन्टिंग, खादी एवं हस्त शिल्पकला, मिट्टी के बर्तन एवं कलात्मक वस्तुओं का निर्माण आदि का प्रशिक्षण दिलाकर उनमें स्वावलम्बन की भावना जाग्रत करना
Stitching, embroidery, knitting, sculpture, fine arts, music singing, playing, dance, acting, beauty parlor, Mehndi course, theater, poet classics and the development of culture, fashion designing, doll making, flower making, fruits of women / girls / girls Processing, food processing, printing, screen printing, offset printing, painting, wall painting, khadi and handicrafts, pottery and artistic items. By training the standard, etc., awakening the spirit of self-suffrage
5. शैक्षिक विकास हेतु विद्यालयों की स्थापना व संचालन करना जिसमें प्राइमरी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक शिक्षा की व्यवस्था शासन के मानक के अनुसार करना एवं साइबर सुरक्षा का प्रचार प्रसार करना
Establishing and operating schools for educational development, from primary level to higher level of education system according to the standard of government and promoting cyber security.